''ढंग से खड़ा करो ऑटो रिक्शा'', महिला होमगार्ड के इतना कहते ही भड़का ड्राइवर; दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के गांधीनगर जिले में गलत तरीके से ऑटो रिक्शा खड़ा करने पर महिला होमगार्ड द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद उसपर कथित रूप से तेजाब फेंकने को लेकर वाहन चालक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कलोल कस्बे में एक चौराहे पर आवाजाही को नियंत्रित करने वाली महिला होम गार्ड मामूली रूप से झुलस गई। गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमस्टी ने बताया कि गलत तरीके से ऑटोरिक्शा खड़ा करने को लेकर होमगार्ड द्वारा डांटे जाने के बाद आरोपी अशोक रावत अपने घर से एक बोतल में तेजाब लाया और महिला पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि कि महिला होमगार्ड मामूली रूप से झुलसी क्योंकि तेजाब की कुछ बूंदें ही उसकी पीठ पर गिरी थीं।

अधिकारी ने बताया कि महिला होमगार्ड छतर्रल ओवरब्रिज पर तैनात थी और तभी रावत अपने ऑटोरिकशॉ में वहां पहुंचा और वाहन को गलत तरीके से खड़ा कर दिया। उन्होंने बताया, “रावत की महिला होमगार्ड से बहस हो गई, लेकिन फटकार लगाए जाने के बाद आरोपी घर चला गया और शौचालय की सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेजाब की एक बोतल के साथ लौटा।”

अधिकारी ने बताया कि घायल होमगार्ड को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें...
पति से संबंध बनाने से इनकार, विवाहेत्तर संबंध रखने का संदेह करना तलाक का आधार: हाईकोर्ट का फैसला

 मुंबई उच्च न्यायालय ने एक परिवार अदालत के तलाक संबंधी आदेश को चुनौती देने वाली महिला को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करना और उस पर विवाहेत्तर संबंध रखने का संदेह करना क्रूरता है, इसलिए यह तलाक का आधार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News