राघव चड्ढा के लिए परिणीति चोपड़ा ने गाया स्पेशल सॉन्ग, आज हुआ रिलीज
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 08:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल डेस्क: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर में शादी रचाई थी। उनकी शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। परिणीति ने राघव को शादी पर एक बड़ा सरप्राइज दिया था। दरअसल, परिणीति ने राघव के लिए एक सॉन्ग फरमाया था, जिसकी वीडियो आज यानि की शुक्रवार को रिलीज किया गया है।
परिणीति ने जीता राघव का दिल
परिणीति ने राघव को शादी पर एक गाना डेडिकेट किया, लेकिन राघव को इस सॉन्ग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। राघव को डेडिकेट किए परिणीति के "ओ पिया" सॉन्ग ने राघव का दिल जीता लिया था। परीणीति ने इस गाने को एक महीने में तैयार किया था। इस सॉन्ग के बाद राघव ने परिणीति चोपड़ा को श्रीमती चड्ढा कहकर थैंक यू कहा और खुद को पूर दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान बताया है।
माता पिता हुए भावुक
परिणीति ने शादी वाले दिन राघव के लिए जो सॉन्ग तैयार किया था, उस सॉन्ग की “अंगना की हूँ परी” लाइन ने परिणीति के माता पिता को भावुक कर दिया था। साथ ही, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राघव परिणीति को देखने की कोशिश करता है तो परिणीति छुप जाती है। वीडियो देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस दौरान राघव अपनी दुल्हन को देखकर काफी खुश नजर आए। उसने परी की ओर इशारा करते हुए कहा, वह बहुत खूबसूरत लग रही है। परिणीति के चेहरे पर सात जन्मों तक राघव के साथ बंधने की खुशी झलक रही है।