VIDEO: इलाज के अभाव ने ली दो मासूमों की जान, कीचड़ भरे रास्ते पर शव कंधे पर रखकर घर लौटे माता-पिता
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 07:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के अहेरी तालुका में इलाज में देरी और बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना पत्तीगांव की है, जहां 4 सितंबर को बाजीराव रमेश वेलादी (6 साल) और दिनेश रमेश वेलादी (साढ़े तीन साल) बुखार से पीड़ित हो गए। माता-पिता ने बच्चों को पहले गांव के पुजारी के पास इलाज के लिए ले गए, जहां उन्हें जड़ी-बूटियां दी गईं, लेकिन उनकी हालत और बिगड़ गई।
अस्पताल पहुंचने तक हो चुकी थी मौत
बच्चों की हालत बिगड़ने पर माता-पिता उन्हें तुरंत पास के जिमलगट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जो करीब 15 किलोमीटर दूर था। इस सफर के दौरान उन्हें कीचड़ और नालों से होकर गुजरना पड़ा, क्योंकि गांव तक पक्की सड़क नहीं है। दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
एम्बुलेंस नहीं मिली, पैदल करना पड़ा सफर
अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी और अन्य जगह से एम्बुलेंस बुलाने में देरी हो रही थी। इससे दुखी माता-पिता ने अपने बच्चों के शवों को कंधे पर रखकर पैदल ही अपने गांव की ओर वापस चल पड़े। कीचड़ भरी सड़कों और खराब रास्तों के कारण उन्हें पूरे 15 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा।
दोन्ही लेकरांचे ‘मृतदेह’ खांद्यावर घेऊन चिखलातून वाट शोधत पुढे जात असलेले हे दाम्पत्य गडचिरोली जिल्ह्यातील अहेरी तालुक्यातील आहे.
— Vijay Wadettiwar (@VijayWadettiwar) September 5, 2024
आजोळी आलेल्या दोन भावंडांना ताप आला. वेळेत उपचार मिळाले नाही. दोन तासांतच दोघांचीही प्रकृती खालावली व दीड तासांच्या अंतराने दोघांनीही अखेरचा श्वास… pic.twitter.com/ekQBQHXeGu
वायरल हुआ वीडियो, स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल
इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और खराब सड़कों के कारण पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। भामरागढ़, एटापल्ली और अहेरी तहसीलों में भी इसी तरह की समस्याएं हैं।
प्रशासन से उठ रहे सवाल
गढ़चिरौली जिले के पालक मंत्री और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्थानीय विधायक धर्मरावबाबा आत्राम पर सवाल उठ रहे हैं कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस घटना के बाद प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़कों की हालत सुधारने के लिए सख्त कदम उठाएगा।
घटना ने बुनियादी खामियों को किया उजागर
गढ़चिरौली की इस दुखद घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर कर दिया है। सरकार से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।