रेलवे फाटक हो गया था बंद, शख्स ने कंधे पर उठाई बाइक और पार किया ट्रैक! वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पार करते हुए अपनी बाइक कंधे पर रखकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और इसके बारे में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ ने उसकी आलोचना भी की है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद है और लोग उसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वीडियो में दिखा शख्स फाटक के पास खड़ी अपनी बाइक को बिना किसी मदद के उठाता है और उसे अपने कंधे पर रखकर आराम से रेलवे ट्रैक पार कर जाता है। इस दौरान यह शख्स काफी आराम से ट्रैक को पार कर रहा है और उसे कंधे पर रखी बाइक से कोई समस्या नहीं हो रही है।
A guy Lifted his bike on his shoulders to Cross the Railway barrier: pic.twitter.com/ki4dx5BmZZ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 6, 2025
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
यह 18 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को एक यूजर, "Ghar Ka Kalesh," ने शेयर किया है। वीडियो में यह भी लिखा गया है - "भारत में रेलवे क्रॉसिंग पर एक और दिन।"
यूजर्स जमकर दे रहे प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर विभिन्न यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि यह "देसी घी की पावर" है, तो एक अन्य यूजर ने भारत में सुरक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा, "भारत में सेफ्टी फर्स्ट नहीं है, सेफ्टी थर्ड है।" कई यूजर्स ने तो इस शख्स को 'बाहुबली' तक बता दिया, जबकि एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि अब भारत में ब्रिज बनाने की कोई जरूरत नहीं है। कई यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे शख्स के स्टंट को अजीब बताते हुए सवाल भी किया कि आखिर ऐसा करने की जरूरत क्या थी?