पानी में मछली की पीठ पर बैठकर मेंढक ने की सैर, सोशल मीडिया पर छाया Video
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आज के समय में इंटरनेट पर हमें जंगल के खतरनाक लड़ाइयों और शिकार के वीडियो तो दिखते ही हैं लेकिन कई बार ऐसे मजेदार वीडियो भी देखने को मिलते हैं जो हमारे चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। खासतौर पर जब अलग-अलग स्वभाव के जानवर दोस्ती करते हुए या मस्ती करते हुए नजर आते हैं तो यह दृश्य काफी दिलचस्प होता है।
ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मेंढक पानी के अंदर एक मछली की पीठ पर बैठकर मजे से सैर कर रहा है। यह नजारा बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे मेंढक ने मछली को अपनी टैक्सी बना लिया हो!
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन दिया गया है – "उबर फिश" (Uber Fish), जो टैक्सी सेवा उबर की तरह मजाकिया अंदाज में लिखा गया है।
Uber Fish 😂 pic.twitter.com/qlQ7BE9V8U
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 5, 2025
अब तक इस वीडियो को 8.7 लाख (870.7K) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – "यह बहुत ही मजाकिया है!" वहीं दूसरे ने इसे "टीम वर्क" बताया।
मेंढक ने मछली को बनाया टैक्सी
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी जानवर को दूसरे जानवर की पीठ पर सवारी करते हुए देखा गया हो। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है वह बेहद मजेदार है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा सा मेंढक बड़ी आराम से मछली की पीठ पर बैठा हुआ है और पानी के अंदर सैर का मजा ले रहा है। मछली भी बिना किसी परेशानी के पानी में तैर रही है और मेंढक को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।