लाॅकडाउन में एक महीने की फीस न वसूले स्कूल, अविभावकों की उप राज्यपाल से अपील

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 11:58 AM (IST)

अखनूर: देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए देश मे लाकडाउन करके लोगों को अपने अपने घरों में रहने की अपील की आम जनता पालन कर रही है। जिसके चलते विभिन्न गैर सरकारी स्कूलो  द्वारा हर माह बसूल की जाने वाली फीस को लेकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करनेवाले व मध्यम वर्ग के अभिभावकों के चेहरो पर चिंता की लकीरें  देखने को मिल रही हैं। इस सँबध मे अभिभावकों ने  राज्य के उपराज्यपाल से अपील की है कि वह शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को निदेश जारी करे कि निजी स्कूल वाले बच्चों से एक माह की फीस न वसूले ।

 

समस्या के बारे में रोहिन देवी, अमिता देवी ने बताया कि उनके २-२ बच्चे निजी स्कूल में पढ़ते हैं और बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करवाने के लिए  अपने निजी खर्चों में भारी कटौती कर के बच्चों की भारी भरकम फीस स्कूल में जमा करवानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि अब लगातार एक माह घर में बेकार बैठने के साथ ही लाकडाउन समाप्त होने के पश्चात स्कूल वाले एक माह की फीस अदा करने के लिए दवाव बनाएंगे। लोगों ने राज्य के उपराज्यपाल से अपील की है कि निजी स्कूलों में एक माह की फीस माफ करवा कर अभिभावकों को इस समस्या से निजात दिलाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News