पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लेने को लेकर सड़कों पर उतरी पैंथर पार्टी

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 02:36 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लेने और कश्मीरी विस्थापितों के लिए अलग टाउनशिप ना बनाये जाने के विरोध में पैंथर्स पार्टी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पैंथर्स पार्टी  ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार पर अलगाववादियों के आगे घुटने टेकने का आरोप लगाया और कहा कि ये फैसला अलगाववादियों के दवाब में ही लिया गया है ।

उन्होंने कहा जब पिछली राज्य सरकार ने पथरबाज़ों को छोडऩे का फैसला किया था तब बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध किया था का लेकिन कल भाजपा ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कश्मीर मसले पर नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा पर भी जम्मू की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार द्वारा कश्मीर में कश्मीरी विस्थापितों के लिए अलग टाउनशिप ना बनाये जाने की भी कड़ी निंदा की। पार्टी ने अपनी नाराजगी जताते हुए सरकार का पुतला भी फूंका।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News