पाकिस्तान को खुला समर्थन देते हुए खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा- ''हम 2 करोड़ सिख, तुम्हारे साथ हैं''

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले के बाद, खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक विवादित बयान जारी करते हुए पाकिस्तान का समर्थन किया है। उसने कहा कि वह भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला नहीं करने देगा। पन्नू ने यह भी दावा किया कि भारत में पाकिस्तान से लड़ने की हिम्मत नहीं है। उसका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को आशंका है कि भारत उस पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

PunjabKesari

'पंजाब से सेना को नहीं गुजरने देंगे'

एक चैनल के अनुसार, पन्नू ने एक वीडियो संदेश में कहा, "हम भारतीय सेना को पंजाब से गुजरने नहीं देंगे, जिससे वे पाकिस्तान पर हमला करें।" उसने आगे भड़काऊ बयान देते हुए कहा, "भारत में पाकिस्तान से लड़ने की हिम्मत नहीं है। हम दो करोड़ सिख पाकिस्तान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।" पन्नू ने भारत पर सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि अब समय बदल गया है, यह 2025 है, न कि 1965 या 1971।

पन्नू की धमकी- 

पन्नू नेअपने बयान में पाकिस्तान को "पवित्रता का प्रतीक" बताया और दावा किया कि उनकी परंपरा कभी भी हमला शुरू करने की नहीं रही है। उसने चेतावनी देते हुए कहा, "जो हमला करता है, उसका अंत बुरा होता है - चाहे वह इंदिरा गांधी हों, नरेंद्र मोदी हों या अमित शाह।" उसने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सजा दिलाएगा। चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए, पन्नू ने यह भी कहा कि भारत ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए पहलगाम में अपने ही हिंदुओं को मारा था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News