कठुआ  में पुलिसकर्मी के कोरोना पाजिटिव निकलने से अन्य पुलिसकर्मियों में दहशत

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 09:30 AM (IST)

कठुआ  :  आई.आर.पी. के पुलिसकर्मी के कोरोना पाजिटिव निकलने से पूरा महकमा ही दहशत में आ गया है। पाजिटिव निकलने पुलिस कर्मी के बाद उसके संपर्क में आने वालों को भी ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस बैरक में वे रहता था वहां दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी भी रहते हैं। यही नहीं लखनपुर के अलावा पुलिस कर्मी ने कठुआ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भी तीन दिनों तक रात के समय ड्यूटी दी है।

 

PunjabKesari बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन कठुआ के भी तीन कर्मी इसके संपर्क में आए थे। इनमें से एक कर्मी जिला की ऊपरी पहाड़ी उपमंडल का रहना वाला है जो फिलहाल अपने घर मेंं ही अन्य सदस्यों के साथ क्वारंटाइन है। डी.एस.पी. माजिद महबूब ने बताया कि कांटैक्ट ट्रेसिंग के चलते अब तक दो दर्जन का आंकड़ा सामने आया है। वहीं, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस कर्मी के संपर्क में अन्य पुलिस कर्मी भी थे जिसके चलते फिलहाल ट्रेसिंग और सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में ट्रेसिंग पूरी होने के बाद ही सैंपलिंग का आंकड़ा साफ होना संभव हो पाएगा।
--------------------  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News