Bank Holiday on 5November: कल इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट में चेक करें अपने शहर का नाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कल यानि की 5 नवंबर को अगर आप बैंक जाने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। कल देशभर में गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इसके चलते कुछ राज्यों में RBI ने छुट्टी का ऐलान किया है। इसलिए बैंक जाने से पहले ये चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे या नहीं, ताकि किसी तरह की कोई असुविधा न हो।   

ये भी पढ़ें- Gold- Silver Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना, 24K, 22K गोल्ड, रेट में हुई बढ़ोतरी, देखें आज के सोने और चांदी का दाम

नवंबर में इन दिनों भी बंद रहेंगे बैंक

गुरु नानक जयंती के अलावा इस महीने कुछ अन्य राज्यों में भी स्थानीय त्योहारों और कार्यक्रमों के कारण बैंक बंद रहेंगे:

  • 6 नवंबर: बिहार (विधानसभा चुनाव) और मेघालय (नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल)
  • 7 नवंबर: मेघालय (वांगला फेस्टिवल)
  • 8 नवंबर: कर्नाटक (कनकदास जयंती)

PunjabKesari

इन छुट्टियों के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा सभी रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Flight Ticket Refund: बड़े फैसले की तैयारी में DGCA - अब 48 घंटे के अंदर होगी फ्री टिकट कैंसिलेशन और 21 दिन में फुल रिफंड!

छुट्टी के दिन भी जारी रहेंगी ये डिजिटल सेवाएं

भले ही बैंक की भौतिक शाखाएं बंद रहेंगी, ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। आप इन सुविधाओं का इस्तेमाल बेरोक-टोक कर सकते हैं:

  • ऑनलाइन बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • यूपीआई (UPI)
  • एटीएम (ATM)

इनके जरिए आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं और अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News