शर्मनाक साजिश! 'तुम्हारी न्यूड Video Viral कर दूंगा' QR कोड भेज रहा हूं जल्दी से तुम...
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 03:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के दुरुपयोग का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने AI का इस्तेमाल करके एक युवती की आपत्तिजनक (न्यूड) तस्वीरें और वीडियो बना लीं। इसके बाद उसने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी देकर युवती से पैसे की मांग की।
AI से बनी तस्वीरों से ब्लैकमेलिंग
आरोपी युवक ने युवती के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। फिर उसने AI तकनीक का इस्तेमाल करके युवती की न्यूड तस्वीरें और वीडियो तैयार किए। आरोपी ने युवती को धमकाया कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह इन तस्वीरों और वीडियो को फेक इंस्टाग्राम आईडी के जरिए वायरल कर देगा। वसूली के लिए उसने युवती को QR कोड भी भेजा। लगातार मिल रही धमकियों और पैसे की मांग से परेशान होकर पीड़िता ने तुरंत कमिश्नरेट पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: गोलियों की ठायं…ठायं… से दहला ये इलाका, कुछ ही सेकंड में खून से लथपथ हुआ कुख्यात...
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा
मामले की गंभीरता और AI तकनीक के दुरुपयोग को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई। सदर बाजार थाना पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर इस मामले को गंभीरता से लिया और मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान रोहित कुमार पाठक के रूप में हुई है।
आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित कुमार पाठक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनका इस्तेमाल वह ब्लैकमेलिंग में कर रहा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पुलिस ने बताया कि यह मामला साइबर अपराधों में AI तकनीक के बढ़ते दुरुपयोग को दर्शाता है जिसके लिए साइबर टीमों को लगातार उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
