1996 SBI passbook: पोते को मिली दादा जी की 1996 की SBI पासबुक, बैंक में जमा रकम देख उड़े होश...
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:53 AM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दादाजी की 1996 की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पासबुक दिखाते नजर आ रहा है। खास बात यह है कि यह पासबुक उस समय के सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ जयपुर एंड बीकानेर (SBJB) की है, जो अब SBI में मर्ज हो चुका है। वीडियो में पासबुक का डिज़ाइन, फोटो पेज, एंट्री पेज और दादाजी की पेंशन-सेविंग की जानकारी साफ नजर आती है, जो देखकर लोग इसे “विंटेज”, “क्लासिक” और “एस्थेटिक” बता रहे हैं।
पुरानी पासबुक का डिज़ाइन हैरान कर दे
वीडियो की शुरुआत में शख्स दादाजी की फोटो वाला पहला पेज दिखाता है। पुराने जमाने की प्रिंटिंग, कागज़ की क्वालिटी और लेआउट देखकर कई लोग हैरान हैं। पासबुक के अगले पन्ने पलटते हुए वह सिर्फ पेंशन और सेविंग की एंट्री दिखाता है, नाम छुपाए गए हैं।
पेंशन और बचत में नजर आई राशि
वीडियो में दिखाई गई एंट्री के अनुसार उस समय दादाजी को महीने का 5,000 रुपये पेंशन मिलता था, जबकि उनकी सेविंग 25,000 रुपये तक पहुंच चुकी थी। उस दौर में यह रकम काफी बड़ी मानी जाती थी, इसलिए वीडियो देखने वाले यूजर्स ने मज़ेदार कमेंट्स भी किए।
पुराने बैंकिंग टर्म्स और Nostalgia
आखिरी पन्ने में पुराने बैंकिंग टर्म्स जैसे “निरंतर पेंशन” और “नकद प्रमाण पत्र” नजर आते हैं, जो अब आम तौर पर इस्तेमाल नहीं होते। वीडियो लगभग 80 सेकंड का है और यह उस समय की बैंकिंग प्रक्रिया को याद दिलाता है, जब हर एंट्री हाथ से लिखी जाती थी।
सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त रिएक्शन
वीडियो Instagram अकाउंट @igovinnd पर पोस्ट किया गया और इसे अब तक 3.45 लाख से ज्यादा व्यूज़, 6,000 से ज्यादा लाइक्स और 100 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग पुराने अनुभव शेयर कर रहे हैं और पासबुक के फोटो, नीली स्याही की एंट्री और लंबी लाइनों की यादें ताजा कर रहे हैं।
पुरानी पासबुक की अपनी खासियत
वीडियो देखकर कई लोग कह रहे हैं कि 90s के डॉक्यूमेंट्स का अलग ही चार्म होता था। आज की डिजिटल बैंकिंग सुविधाजनक है, लेकिन उस दौर की हाथ से की गई एंट्री और प्रिंट लुक का अपना ही अनुभव था। यह वीडियो उस समय की बैंकिंग की यादें फिर से जी उठाता है और लोगों को Nostalgia में डुबो देता है।
