राजस्थान में पंचायत चुनाव आज से, 6 जिलों में होगी वोटिंग, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 06:29 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को होगा। पहले चरण में 25 पंचायत समितियों के 521 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव निर्धारित थे लेकिन अदालत में मामला जाने के कारण दो अलग-अलग पंचायत समितियों के दो सदस्यों के चुनाव बुधवार को स्थगित कर दिए गए। अब चुनाव 519 सदस्यों के लिए होगा। राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार ‘‘अदालत में मामला जाने के कारण, जालसू पंचायत समिति और विराटनगर पंचायत समिति में दो सदस्यों के चुनाव स्थगित कर दिए गए है।'' 

चुनाव आयोग ने उच्च न्यायालय की एकल पीठ के उस निर्णय के खिलाफ एक याचिका दायर की थी जिसमें अदालत ने दो उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी। विराटनगर पंचायत समिति के एक वार्ड से संबंधित एक याचिका में खंडपीठ ने एकल पीठ के 13 अगस्त के आदेश को आज (बुधवार) रद्द कर दिया। चूंकि उम्मीदवार का नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया था और सूची में संशोधन किया जाना था, इसलिए चुनाव स्थगित कर दिया गया।

जालसू पंचायत समिति से जुडी दूसरी याचिका में बुधवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई अधूरी रही और अगली सुनवाई बृहस्पतिवार यानी मतदान वाले दिन है। आगे किसी कानूनी पेचीदगियों से बचने के लिये इस वार्ड में चुनाव स्थगित कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों के 3,599 मतदान केन्द्रों पर बृहसपतिवार सुबह साढे़ सात बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक मतदान होगा। 

चुनाव की सभी तैयारियां पूरी 
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिये पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। मतदान के दौरान कोविड 19 संबंधी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 25 पंचायत समितियों के 519 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए बृहस्पतिवार सुबह साढे़ सात बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 10 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 30 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे। 

उन्होंने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए द्वितीय चरण के लिए मतदान 29 अगस्त को व तृतीय चरण के लिए एक सितंबर को मतदान करवाया जाएगा। मतगणना चार सितंबर को प्रातः नौ बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 3599 मतदान केंद्रों पर 26 लाख 55 हजार 849 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 14 लाख 11 हजार 217 पुरुष, 12 लाख 44 हजार 623 महिला व नौ अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना
उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद चार सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में होने वाले चुनावों पर कड़ी नजर रखने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नियोजित किया गया। प्रथम चरण के लिए सभी पर्यवेक्षक जिलों में पहुंच गए हैं। एक जिला परिषद सदस्य और 26 पंचायत समिति के सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। प्रमुख, प्रधान का चुनाव छह सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव सात सितंबर (मंगलवार) को होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News