यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन
punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 04:24 PM (IST)
गैजेट डेस्क. Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने पहली बार MWC 2024 के दौरान पेश किया था। इस फोन का डिजाइन काफी यूनिक है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Meteorite Gray और Comet Green में लाया गया है।
कीमत
Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। दोनों ही मॉडल्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी सेल 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Tecno Pova 6 Pro में 6.78 इंच की Full HD+ रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits की है।
प्रोसेसर: इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी: इसमें 6,000mAh Li-Polymer बैटरी पैक दिया गया है, जो 70 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी दावा करती है कि यह मात्र 19 मिनट में जोरो से 50% चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगता है।
कैमरा: 10x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर AI लेंस के साथ दिया गया है और सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर दिया गया है।
फोन में 10W रिवर्स चार्जिंग, इन-डिस्प्ले-फिंगरप्रिंट स्कैनर, डेडीकेटेड हीट डिसीपेशन सिस्टम, 9 लाइटिंग मोड और वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। इस फोन का वजन 195g है।