पंचायत चुनावः ममता बनर्जी के आरोंपो पर भाजपा का पलटवार, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- दीदी परेशान हैं क्योंकि...

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 12:45 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परेशान हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भ्रष्टाचार से लड़ रही है और देश को प्रगति के पथ पर ले जा रही है। भाजपा नेता की यह टिप्पणी बनर्जी के उन आरोपों के सिलसिले में आई है जिसमें उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर भाजपा के इशारे पर पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया था और पुलिस प्रशासन से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा था। भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने बनर्जी के दावे को ‘सच्चाई से परे' करार दिया।

बनर्जी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और जो भ्रष्टाचार से देश के शासन को पंगु बना रहे हैं।।। जबकि भाजपा ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए संघर्ष कर रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में उनका परेशान होना स्वाभाविक है।''

कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा था, ‘‘मेरे पास सूचना है कि पंचायत चुनाव से पहले बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं, मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन्हें मतदान नहीं करने के लिए कह रहे हैं। मैं लोगों से कहूंगी कि वे निडर होकर चुनाव में भाग लें।''

ग्रामीणों को कथित तौर पर गोली मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ''पुलिस ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करेगी और कानून अपना काम करेगा। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, ऐसा लगता है कि कूचबिहार जिले में लोगों की हत्या करना आम बात हो गई है।'' बनर्जी ने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है और केंद्र की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

कूचबिहार क्षेत्र पर अधिकार रखने वाले बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर ने सोमवार को एक बयान में बनर्जी के आरोपों का जोरदार खंडन किया। बयान में कहा गया है, ‘‘यह आकलन किया गया है कि कूचबिहार में एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा बीएसएफ के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और सच्चाई से परे हैं।'' पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News