भाई-बहन का प्यार, पाकिस्तानी बहन ने भाई पीएम मोदी को अपने हाथों से बनाई राखी भेजी
punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर चल रही है, बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां सजी हुई हैं। बहनें अपने भाईयों के लिए प्यार का धागा यानी राखी खरीदते हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं कुछ बहनें अपने से दूर बैठे भाइयों को डाक के जरिए राखी भेज रही हैं।
कुछ ऐसा ही पाकिस्तान की एक बहन ने भी किया है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन हैं, नरेंद्र मोदी को राखी के साथ ढेर सार दुलार और शुभकामनाएं भी भेजी हैं। अपने हाथ से तैयार की राखी पीएम मोदी की पाकिस्तान बहन कमर मोहसिन शेख ने जो राखी भेजी है, उसे उन्होंने अपने हाथों से तैयार किया है।
सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि कमर मोहसिन शेख ने कहा कि उन्होंने रेशमी रिबन में चिकन कढ़ाई का काम कर अपने हाथों से राखी तैयार की है। नरेंद्र मोदी को राखी भेजने वाली उनकी पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख को इस बार उनसे मुलाकात होने की उम्मीद है। शेख ने आगे कहा कि उन्हें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उन्हें दिल्ली बुलाएंगे।