Raja Raghuvanshi Murder केस में आया नया मोड़, ये शख्स खेल रहा 'डबल गेम', राजा के भाई ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर पीड़ित परिवार को न्याय की आस है वहीं दूसरी ओर अब इस केस में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद दोहरा खेल खेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गोविंद एक तरफ उनके परिवार का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी ओर छिपकर अपनी बहन सोनम से संपर्क में बना हुआ है।

'डबल गेम' खेल रहा है गोविंद?

राजा की हत्या के बाद जब मामला गरमाया तब सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बनाकर शिलांग जेल भेजा गया। इस दौरान गोविंद रघुवंशी ने खुद को पीड़ित परिवार के करीब बताया। राजा के अंतिम संस्कार में वह खुद मौजूद था और तब उसने सोनम के किए की आलोचना भी की थी। पीड़ित परिवार ने भी उसे यह कहते हुए स्वीकार किया कि "यह उसकी बहन की गलती है, उसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है।" अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया के सामने यह दावा किया है कि गोविंद सिर्फ दिखावा कर रहा था। उनका कहना है कि गोविंद ने राजा के परिवार से सहानुभूति जताई और भरोसे में लिया लेकिन अंदर ही अंदर वह अपनी बहन सोनम की मदद कर रहा है। विपिन का आरोप है कि गोविंद ने जेल में बंद सोनम से पिछले चार हफ्तों में कई बार बात की है। विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि एक लीक हुई कॉल रिकॉर्डिंग से यह बात सामने आई है कि सोनम अपने परिवार से जेल में रहते हुए बातचीत कर रही है। जबकि पहले परिवार ने यह दावा किया था कि उनकी सोनम से कोई बातचीत नहीं हो रही। विपिन का कहना है कि यह ऑडियो क्लिप इस हत्या में किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। राजा के भाई के अनुसार, गोविंद ने एक तरफ राजा के परिवार के सामने सहानुभूति जताई और दूसरी ओर लगातार झूठ बोलता रहा। अगर ये आरोप सही हैं तो यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं बल्कि एक सोची-समझी योजना का हिस्सा हो सकता है।

CBI जांच की मांग

विपिन और उनका परिवार अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से सबूत सामने आ रहे हैं, उससे यह प्रतीत होता है कि सिर्फ सोनम ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार इस हत्या की साजिश में शामिल हो सकता है।

परिवार को न्याय चाहिए, धोखा नहीं

विपिन रघुवंशी का कहना है कि पहले सोनम ने उनके भाई राजा के साथ धोखा किया और अब उसका परिवार पीड़ित परिवार को धोखा दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनके परिवार का भरोसा पूरी तरह टूट चुका है और उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News