पाकिस्तान काे भारत का करारा जवाब, एक हफ्ते में मारे गए 15 पाक रेंजर्स

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाे रही फायरिंग पर BSF के ADG अरुण कुमार ने कहा है कि एक हफ्ते में 15 पाक रेंजर्स मारे गए। सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान को फिर मिला उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है।

एंबुलेंस में ले जाते दिखे घायल जवान
एडीजी अरुण कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में  पाकिस्तानी एंबुलेंस में घायल जवानों को ले जाते देखा गया। यही नहीं, जवाबी फायरिंग में शकरगढ़ में पाक रेंजर्स के चेकपोस्ट भी तबाह हो गया है। साथ ही कई घरों में आग लग जाने की खबर आई है। उन्हाेंने कहा कि पाक सेना के जवान पाक रेंजर्स की वर्दी में है। 

पाक ने तेज किया सीजफायर उल्लंघन
बता दें कि पीओके में घुसकर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर उल्लंघन तेज कर दिया है। गुरुवार शाम से ही एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलाबारी की जा रही है। तंगधार, अखनूर, मेंढर में भारी गोलाबारी हो रही है। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News