भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी घुसपैठिया, सेना के सतर्क जवानों ने दबोचा
punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार देर रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान के 40 वर्षीय एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। सेन के अधिकारियों ने इस बाती की पुष्टि की। फिलहाल आर्मी की ओर से उससे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी नागरिक राजा हामिद को शनिवार देर रात ढाई बजे के आसपास घगवाल के नजदीक चाक डुलमा चौकी पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति से सीमापार करने और भारतीय सीमा में घुसने के पीछे की वजह पूछी जा रही है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने संक्षिप्त बयान में बताया, ‘रात के वक्त, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के एक नागरिक की संदिग्ध गतिविधियां देखी। वह आईबी पार करके आया था और सैनिकों ने बाड़ के पास ही उसे गिरफ्तार कर लिया।' इससे पहले, 16 मार्च और आठ फरवरी को सांबा के रामगढ़ और चक फकीरा सेक्टरों में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के दो घुसपैठिए को तब मार गिराया था, जब वे बार-बार दी जा रही चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे।