पाकिस्तानी बेटी के लिए ‘मसीहा’ बने भारतीय!(Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की एक बच्ची के लिए कुछ भारतीय उस समय ‘मसीहा’ साबित हुए, जब उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए करीब 13 लाख रुपए तक जमा किए। जानकारी के मुताबिक, 15 साल की सबा तारीक अहमद कराची की रहने वाली है। इस बच्ची को विल्सन्स नाम की एक घातक बीमारी है, जिसके इलाज के लिए ये मां-बेटी पिछले 49 दिनों से भारत में थे। इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर में कॉपर की मात्रा जानलेवा स्तर तक बढ़ जाती है।

सबा मुंबई के जसलोक अस्पताल में इलाज करवा रही है।  सबा के लिए इन भारतीयों ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार पैसे जुटाएं, ताकि इस बच्ची की मदद की जा सकें। इन्होंने ये पैसे अप्रैल से अक्टूबर के दौरान इकट्ठा किए। इस पाकिस्तानी बच्ची के लिए भारतीयों की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है। भले ही देश की सीमाएं भारत-पाकिस्तान को बांटती हो, लेकिन लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार किसी सरहद का मोहताज नहीं है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News