पिज्जा-बर्गर की दुनिया का नया किंग! Merger के ऐलान से रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 03:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केएफसी और पिज्जा हट की ऑपरेटर कंपनी सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड अब देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड में मर्जर होने जा रही है। इसे फास्ट-फूड सेक्टर का सबसे बड़ा मर्जर माना जा रहा है। इस डील के ऐलान के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ गया और देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में करीब आठ प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 159.45 रुपए पर पहुंच गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मर्जर ऐसे समय में हो रहा है जब भारत में फास्ट-फूड फ्रेंचाइजी घटती बिक्री और बढ़ती महंगाई के दबाव का सामना कर रही हैं। उपभोक्ता बाहर खाने की बजाय घर पर ऑर्डर करने की ओर ज्यादा झुकाव दिखा रहे हैं। डील के तहत देवयानी सफायर के प्रत्येक 100 शेयरों के बदले 177 शेयर जारी करेगी। इसके अलावा ग्रुप की कंपनी आर्कटिक इंटरनेशनल, मौजूदा प्रमोटरों से सफायर फूड्स की लगभग 18.5 प्रतिशत पेड-अप इक्विटी का अधिग्रहण करेगी, जिसमें किसी वित्तीय निवेशक को हिस्सेदारी सौंपने का विकल्प भी शामिल है।
प्रोसेस में लग जाएगा 15 महीने तक का समय
मर्जर को सभी नियामक और वैधानिक स्वीकृति लेनी होगी, जिसमें स्टॉक एक्सचेंज, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण और दोनों कंपनियों के शेयरधारक और लेनदार शामिल हैं। अनुमान है कि पूरी प्रक्रिया में लगभग 12 से 15 महीने का समय लगेगा, जिसके बाद मर्जर प्रभावी होगा।
कंपनियों के शेयरों में तेजी
देवयानी इंटरनेशनल और सफायर फूड्स के मर्जर के बाद भारत में यह सबसे बड़ा क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (क्यूएसआर) संचालक बन जाएगा। इसके तहत दोनों कंपनियों के केएफसी और पिज्जा हट के ऑपरेशन एकीकृत होंगे। देवयानी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष रवि जयपुरिया ने कहा कि यह मर्जर कंपनी की विकास यात्रा में निर्णायक कदम साबित होगा और श्रीलंका सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी उपस्थिति को और मजबूत बनाएगा। इस ऐलान के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और निवेशकों ने दोनों कंपनियों के भविष्य पर भरोसा जताया। देवयानी इंटरनेशनल की शेयर कीमत में सुबह 156.90 रुपए से बढ़कर सत्र के दौरान 159.45 रुपए तक की तेजी दर्ज की गई।
