LOC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, पुंछ में गोलीबारी कर तोड़ा सीजफायर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 08:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ ज़िले के मनकोट सेक्टर में मोर्टार दागकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

PunjabKesari

श्रीनगर में रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मोर्टार से गोले दागे थे, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया था। 

PunjabKesari

पाकिस्तान ने राजौरी जिले में भी भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। हालांकि भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब दिया।  पाकिस्तान की सेना ने इस महीने 40 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News