दिवाली पर बड़ी साजिश रच सकता है PAK, चिनाब नदी के किनारे तैनात किए 150 कमांडो

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बाखलाया पाकिस्तान बदला लेने की फिराक में है, जिसे देखते हुए दीपावली के मौके फायरिंग की घटनाएं बढ़ने की आशंका है। पाक रेंजर्स के वेश में इंटरनेशनल बॉर्डर पर रेगुलर आर्मी ने मोर्चा संभालकर बड़े हमले और भारत का ज्यादा नुकसान करने की कोशिश में है। 

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा 
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान बर्फ गिरने के पहले आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए हर कोशिश में जुटा है, इसलिए LOC पर पाकिस्तान के SSG कमांडो तैनाती की पिछले तीन-चार दिनों में बढ़ गई है। पाकिस्तान ने एसएसजी के करीब 14 से 15 प्लाटून LOC पर तैनात कर दिया है। हर एक प्लाटून को लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का अफसर लीड कर रहा है। यही नहीं पाकिस्तान ने इन सेना के अधिकारियों की तैनाती LOC के सेंसिटिव एरिया में की है।

150 से ज्यादा PAK कमांडो की तैनाती
इतना ही नहीं खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखनूर सेक्टर के पास चिनाब नदी से सटे चिकन नेक बेल्ट में भी अलग से 150 से ज़्यादा कमांडो की तैनाती की गई है। यहां 2 पाकिस्तानी सेना के अफसर इसकी कमांड संभाल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News