पाकिस्तान ने फिर जड़े झूठे आरोप, भारतीय राजनयिक को किया तलब

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 03:56 PM (IST)

इस्लामाबादः जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और उसे केंद्र शासित प्रदेश के रूप में बांटने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान अपनी खीज उतारने के लिए बार-बार भारत पर झूठे आरोप मढ़ रहा है। बुधवार को पाक ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया और भारतीय सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) पर कथित युद्ध विराम उल्लंघन को लेकर विरोध दर्ज किया।

 

उनका आरोप है कि इसमें एक महिला की मौत हो गई है। पाक विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया और एलओसी के नेजापीर और बगसर सेक्टर में भारतीय सैनिकों द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन करने की निंदा की। पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय सैनिकों द्वारा की गई ‘‘बेवजह गोलीबारी'' में एक 50 वर्षीय महिला नूरजहां की मौत हो गई और तीन अन्य नागरिक घायल हो गए। फैसल, जो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी हैं, ने आरोप लगाया कि एलओसी और कार्य सीमा पर भारतीय बल लगातार नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहे हैं, जो अब भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News