असम के अतिक्रमण विरोधी अभियान पर भड़का पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक किया तलब

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 06:06 PM (IST)

 इस्लामाबादः भारत  के मामलों में टांग अड़ाना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। कश्मीर हो या CAA  मुद्दा  पाकिस्तान दखलअंदाजी से बाज नहीं आता।  अब पाक ने असम के  अतिक्रमण विरोधी  अभियान की आड़ में भारत निशाना साधा है। पाक ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को विदेश कार्यालय समन कर असम के कथित अतिक्रमण विरोधी अभियान पर अपनी चिंता जताई और आरोप लगाया कि राज्य में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को असम के दरांग जिले के सिपाझार राजस्व क्षेत्र के अंतगर्त गोरुखुती और अन्य गांवों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पुलिस गई थी लेकिन वहां हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस कर्मियों सहित 20 लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने यहां जारी बयान में कहा कि उसने भारतीय राजनयिक से कहा कि भारत को हाल में ‘असम में हुई मुस्लिम विरोधी हिंसा' की जांच करनी चाहिए और दोषियों को सजा देनी चाहिए।

 

बयान में कहा गया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। दरांग जिला प्रशासन ने कहा कि सोमवार से अबतक 602.4 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है और 800 परिवारों को निकाला गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News