Bear Attack On Famous Singer: शॉकिंग! इस फेमस सिंगर पर भालू ने किया अटैक, बुरी तरह से हुईं घायल
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 10:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पाकिस्तान की जानी-मानी सिंगर कुरतुलैन बलूच (QB) एक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई हैं। उन पर एक भालू ने हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी टीम के साथ कैंपिंग कर रही थीं।
कैसे हुआ हमला?
यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार रात को स्कर्दू के डिओसाई नेशनल पार्क में हुई। वाइल्डलाइफ अधिकारियों के मुताबिक कुरतुलैन बलूच अपनी टीम के साथ एक शूटिंग के लिए डिओसाई गई थीं और बारा पानी नाम की कैंपिंग साइट पर रुकी हुई थीं। उसी दौरान एक हिमालयी भालू उनके कैंप में घुस आया और अचानक उन पर हमला कर दिया।
हमला इतना खतरनाक था कि भालू ने सिंगर के दोनों हाथों पर अपने पंजों और दांतों से कई वार किए। उनकी तेज चीखें सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और उन्हें किसी तरह बचाया।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, बाप-बेटी की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, देखें Video
अस्पताल में चल रहा इलाज
हमले के बाद सिंगर को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सिंगर की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें उनके दोनों हाथों पर पट्टी बंधी हुई है। इस घटना के समय कुरतुलैन के साथ उनके दो दोस्त और एक कैमरामैन भी मौजूद थे जो सुरक्षित हैं।
बाल्टिस्तान पुलिस के प्रवक्ता गुलाम मोहम्मद ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस घटना ने एक बार फिर जंगली जानवरों के इलाकों में कैंपिंग करते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि कुरतुलैन बलूच जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।