अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की किरकिरी! कचरे और पानी में फंसी रेंजर्स की परेड, देखें Video
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:02 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ और बारिश से जूझ रहा है. देशभर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोशल मीडिया पर वाघा-अटारी बॉर्डर से सामने आये वीडियो और तस्वीरों ने इस आपदा की भयावह तस्वीर पेश की है। इनमें पाकिस्तानी रेंजर्स ankle-deep पानी और तैरते कचरे के बीच बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करते नजर आते हैं। वहीं भारतीय सीमा की तरफ स्थिति साफ और सामान्य दिखती है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से आए वीडियो में अटारी-वाघा सीमा पर फ्लड जैसे हालात दिखाए जा रहे हैं जहां पानी और कूड़ा बाढ़ की स्थिति जैसे उभर रहे हैं, जबकि भारतीय हिस्सा साफ़-सुथरा और सुरक्षित नजर आ रहा है।
Flood Situations at Wagah Attari Border.
Pakistani Rangers are performing the Beating Retreat Ceremony in water.#Wagahborder#Attariborder #Flood #Floods #flooding pic.twitter.com/IrP5YXotzd
— Dr. Kiran J Patel (@Drkiranjpatel) August 27, 2025
विजुअल्स को साझा करते हुए, एक एक्स यूजर ने लिखा, "पाक रेंजर्स बाढ़ के पानी और कचरे में समारोह कर रहे हैं, जबकि भारतीय पक्ष साफ और सूखा है!"
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से आईएएनएस ने बताया कि 26 जून से लगातार बारिश और बाढ़ के कारण पाकिस्तान में कम से कम 802 लोगों की जान चली गई है और 1,088 अन्य घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान में मानसून का कहर
इस भीषण मानसूनी स्थिति ने व्यापक तबाही मचाई है, घरों में पानी भर गया है, कई लोग विस्थापित हुए हैं और पूरे पाकिस्तान में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों पर दबाव पड़ा है।
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है, जहाँ सबसे ज़्यादा 479 लोगों की मौत हुई है और 347 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, पंजाब में 165 लोग मारे गए और 584 घायल हुए हैं, इसके बाद सिंध में 57 लोग मारे गए और 75 घायल हुए हैं, जबकि स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, बलूचिस्तान में 24 लोगों की मौत हुई और 5 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, इस्लामाबाद में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हुई और 3 लोग घायल हुए हैं।