भारत की जीत पर भड़का पाकिस्तानी मीडिया दे रहा बेतुके तर्क, कहा- टीम की मेहनत से नहीं बल्कि....
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:13 PM (IST)

Islamabad: भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया। पाकिस्तान में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले, और अब पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी बौखलाहट को शांत करने के लिए भारत की जीत को मैदान के फायदे से जोड़ दिया है । जबकि पूरी दुनिया भारत की टीम की शानदार प्रदर्शन की सराहना कर रही है, पाकिस्तान का मीडिया इसे सिर्फ स्थानीय पिच और जादू-टोने के कारण जीत बताने की कोशिश कर रहा है। भारत की इस शानदार जीत के साथ भारत के पास अब तीन चैंपियंस ट्रॉफी हैं, जबकि पाकिस्तान के पास केवल एक। पाकिस्तान ने 2017 में यह खिताब जीता था, लेकिन अब भारत ने उसे छीन लिया है और फाइनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।
पाकिस्तानी अखबार DAWN ने अपनी रिपोर्ट में भारत की जीत को पिच और मैदान का फायदा बताते हुए टीम इंडिया की सफलता को कम करने की कोशिश की। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तानी मीडिया ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम को महामुकाबले में 22 पंडितों ने जीत दिलाई है। तब पाकिस्तानी न्यूज चैनल Discover Pakistan TV पर पैनल बातचीत में एक पैनलिस्ट दावा करता है कि भारत ने 22 पंडित हायर किए हैं, जो भारत की जीत के लिए पाकिस्तान की टीम पर जादू-टोना कर रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई। पाकिस्तान में उन्हें एंट्री नहीं मिलती, जबकि दुबई में ऐसा करना भारत के लिए आसान है। इन 22 पंडितों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हायर किया था और टीम इंडिया के स्टेडियम पहुंचने से पहले ही 7 पंडित जादू-टोना करने लगे थे।
इसके बाद 22 पंडितों ने मिलकर पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों को डिस्ट्रैक्ट किया और भारतीय टीम को जीत दिला दी। जी नहीं, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर दावा किया गया है। उसके पैनल की मानें तो भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने के लिए काली पिच पर तैयारी करती है और हार्दिक पंड्या फूंक मारकर मैच का पासा पलट देते हैं। यही नहीं, इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी बड़े अधिकारी की मौजूदगी न होने पर भी सवाल उठाए गए। शोएब अख्तर ने फाइनल के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में PCB के अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। इस टूर्नामेंट में भारत के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को मेज़बानी का पूरा अवसर नहीं दिया, क्योंकि भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले, जिससे पाकिस्तान को पूरी मेज़बानी का लाभ नहीं मिला।