पाकिस्तान ने 1100 से अधिक भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को जारी किया वीजा, बैसाखी समारोह के मद्देनजर लिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 12:44 AM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को कहा है कि वार्षिक वैसाखी समारोह में शामिल होने के लिये भारत के 1100 सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया गया है। इन समारोहों का आयोजन 12 से 22 अप्रैल के बीच किया जाएगा।

उच्चायोग ने कहा कि 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्राओं पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल की व्यवस्था के तहत भारत से हर साल बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक त्योहार मनाने पाकिस्तान जाते हैं। इसने कहा कि यह वीजा पाकिस्तान सरकार द्वारा पंजाबियों और सिखों के लिए वैसाखी के महत्व को देखते हुए विशेष रूप से जारी किया गया है, जो उनके नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News