कुलभूषण मामला: पाकिस्तान ने जारी किया परिवार का वीजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान की ओर से आज कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी को वीजा आज जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से पिछले हफ्ते जानकारी दी गई थी कि जाधव की पत्नी और मां के वीजा आवेदन प्राप्त हुए हैं और उन पर 'कार्यवाही चल रही है।

बता दें कि इससे पहले पाक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि पाक जेल में बंद जाधव 25 दिसंबर को अपनी पत्नी और मां से मिलेंगे। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जाधव की मां और पत्नी को भी इसकी जानकारी दे दी थी। 

आपको बतां दे कि जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोपों पर अप्रैल में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव (47) को मृत्युदंड की सजा सुनायी थी. भारत की अपील पर मई में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने जाधव की सजा पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान का दावा है कि ईरान से पाकिस्तान में कथित तौर पर घुसे जाधव को उसके सुरक्षा बलों ने पिछले साल तीन मार्च को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। बहरहाल भारत इस बात पर कायम है कि नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद ईरान में कारोबार कर रहे जाधव को ईरान से अगवा किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News