IND vs PAK: ''गंदी हरकतों'' से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब मैच से पहले कर दिया ये बड़ा ''कांड''

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 10:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक बार फिर पाकिस्तान टीम और उसके कप्तान सलमान आगा विवादों में आ गए हैं। शुक्रवार, 20 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले सलमान आगा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से इनकार कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब पाक कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बनाई हो। भारत के खिलाफ ग्रुप मैच के बाद भी वह मीडिया से रूबरू नहीं हुए थे। अब एक बार फिर उनके इस रवैये ने 'हैंडशेक विवाद' को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब, सवालों से बचने की कोशिश?

सूत्रों के मुताबिक, सलमान आगा का प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होना एक सोची-समझी रणनीति है, ताकि वह हैंडशेक विवाद और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर उठ रहे सवालों से बच सकें। माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम अपने पिछले प्रदर्शन और विवादों से जुड़ी आलोचनाओं से घबराई हुई है।

PCB का विवादों से पुराना नाता

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने UAE के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की धमकी तक दे डाली थी। हालांकि ICC ने उनकी शिकायत खारिज कर दी थी। अब, सुपर-4 मुकाबले में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाले हैं।

मीडिया से दूरी पर सवाल

पाकिस्तान की मीडिया से दूरी और कप्तान का लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस टालना क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टीम ने जानबूझकर प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द किया, ताकि नो हैंडशेक विवाद और रेफरी को लेकर हो रहे सवालों का सामना न करना पड़े।

क्या लेगा कोई एक्शन?

अब सबकी नजर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर है कि क्या वे इस मामले को गंभीरता से लेते हैं और पाकिस्तान टीम पर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।

क्या है 'हैंडशेक विवाद'?

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक पिछले मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से परहेज किया था, जिससे खेल भावना को लेकर सवाल उठे थे। यही वजह है कि सलमान आगा का प्रेस कॉन्फ्रेंस से लगातार गायब रहना इस विवाद को और गहराता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News