पाकिस्तान में मिला बीएसएफ जवान का शव, भारतीय सेना को सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू में पिछले सप्ताह एक नदी में डूबे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उप-निरीक्षक का शव सौंपेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारितोष मंडल का शव पाकिस्तान क्षेत्र में मिला था और पाकिस्तान रेंजर्स ने शव मिलने के बारे में सूचित किया था।

PunjabKesari

मडल और दो अन्य जवान 28 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त के लिए निकले थे कि इसी दौरान अरनिया सेक्टर में स्थित एईक नाला में मंडल लापता हो गए थे। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसआई मंडल का शव जम्मू में सीमा चुंगी पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा सौंपा जाना है। अधिकारियों ने बताया कि जिस नदी में सैनिक डूबा था, उसका स्तर भारी बारिश के कारण बढ़ा हुआ था। मंडल (54) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रहने वाले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News