पाकिस्तान ने हैक की जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग की वैबसाइट!

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:18 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर(रोशनी, मजीद): जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग की वैबसाइट को पाकिस्तान द्वारा हैक किए जाने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग, कश्मीर निदेशालय की आधिकारिक वैबसाइट ‘डीएचएसकश्मीरडाटओआरजी’ पाकिस्तानी हैकरों द्वारा हैक कर ली गई। हैकरों द्वारा हैकिंग किए जाने के बाद गूगल अनुवाद का उपयोग करके उर्दू में अनुवादित संस्करण में वैबसाइट जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा को ‘अमरीकी’ और उनके सलाहकार के. विजय कुमार को ‘पाकिस्तानी’ के रूप में दिखा रही है।
 

हालांकि, अंग्रेजी में मूल वैबसाइट में ऐसी कोई गलती नहीं है। वहीं कई लोग इस वैबसाइट हैकिंग को पाकिस्तानी हैकर्स की शरारत बता रहे हैं तो वहीं कुछेक इसे विभाग के किसी असंतुष्ट अधिकारी की शरारत। इस बीच विभाग ने बाद में गलती को ठीक तो कर दिया लेकिन जल्दबाजी में राज्यपाल वोहरा के नाम को ‘एन नोहोहरा’ के साथ बदल दिया गया जबकि सलाहकार कुमार के नाम को देवनागरी और उर्दू स्क्रिप्ट दोनों का उपयोग करके लिखा गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News