कार्रवाई या ड्रामाः पाक ने कब्जे में लिया जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 01:12 PM (IST)

इस्लामाबादः पुलवामा आतंकी हमले के बाद वैश्विक मंच पर घिरे पाकिस्तान ने भारत के कड़े रुख से डरकर पैंतरा बदलते हुए जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर  मुख्यालय  को अपने कब्जे में ले लिया है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, पंजाब सरकार ने बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्ला में एक परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। इसके अलावा सरकार ने कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और इसके मामलों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया गया है। पाक के इस कदम पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाक ने दिखावे के लिए यह कदम उठाया है?  क्योंकि पाक पहले भी जैश के खिलाफ ऐेसे ड्रामे की कार्वाई कर चुका है। 
PunjabKesari
पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार की गई। इस परिसर में 70 शिक्षकों का एक संकाय है और वर्तमान में 600 छात्र इसमें पढ़ रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस परिसर को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान कर रही है। दरअसल, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान से मई तक अपने यहां से आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के अलावा लश्कर-ए-तैयबा, अलकायदा और तालिबान शामिल है।
PunjabKesari
FATF ने कहा था कि इन सभी आतंकी संगठनों के ठिकानों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके बाद से ही पाकिस्तान सरकार लगातार आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। पहले जमात-उद-दावा और FIF के खिलाफ कार्रवाई की गई और शुक्रवार को जैश के मुख्यालय को कब्जे में ले लिया गया है. बता दें, पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल है और ब्लैक लिस्टेड होने का खतरा उस पर मंडरा रहा है। 
 

सूत्रों के मुताबिक, अब पाकिस्तान सरकार जैश के आतंकियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। हालांकि, इमरान सरकार ने इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। खैर पाकिस्तान सरकार की इस कार्रवाई के पीछे दिखावा है या नहीं।यह थोड़े समय बाद साफ हो जाएगा. लेकिन माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण जैश के ऊपर यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा पर पांच बार प्रतिबंध लगा चुका है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News