भारत के हमले से तिलमिलाया पाकिस्तान, LOC पर की फायरिंग, एक जवान शहीद
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार को भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए। व्हाइट नाइट कोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 07 मई 2025 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी। हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।"
भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। इस ऑपरेशन का उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का प्रतिशोध लेना था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी की। इस गोलाबारी में 15 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और दुश्मन की कई चौकियों को नष्ट कर दिया।