राजनाथ के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, दे दी 'प्रलयकारी विनाश' की धमकी

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 12:10 PM (IST)

Islamabad: भारतीय सैन्य अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं द्वारा हाल में आप्रेशन सिंदूर का सच बताने पर पाकिस्तान को जम कर मिर्ची लगी है। पाकिस्तानी सेना ने इस बयान की शनिवार को आलोचना करते हुए आगाह किया कि भविष्य में दोनों देशों के बीच संघर्ष से ‘‘प्रलयकारी विनाश'' हो सकता है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि ये (भारतीय सैन्य अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के) ‘‘गैर-जिम्मेदाराना बयान'' आक्रमण के लिए मनमाने बहाने गढ़ने के एक नये प्रयास का संकेत देते हैं और इससे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए ‘‘गंभीर खतरा'' पैदा हो सकता है।

 

एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकता है। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि पड़ोसी देश विश्व मानचित्र पर अपना स्थान बनाए रखना चाहता है तो उसे अपनी धरती से आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा, वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय हमलों में अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान सहित कम से कम एक दर्जन पाकिस्तानी सैन्य विमान नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हुए।

 

अपने बयान में पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसने भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष स्तर से आ रहे ‘‘भ्रामक और भड़काऊ बयानों'' पर ‘‘गंभीर चिंता'' के साथ गौर किया है। पाकिस्तानी सेना ने गीदड़भभकी देते हुए कहा, ‘‘भारत के रक्षा मंत्री तथा उसके थलसेना एवं वायुसेना प्रमुखों के अत्यधिक भड़काऊ बयानों के मद्देनजर, हम आगाह करते हैं कि भविष्य में होने वाला संघर्ष प्रलयकारी विनाश का कारण बन सकता है। अगर फिर से संघर्ष छिड़ा, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। हम बिना किसी हिचकिचाहट या संयम के, दृढ़ता से जवाब देंगे।'' बयान में ‘‘पाकिस्तान को मानचित्र से मिटा देने'' की धमकी पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया कि भारत को ‘‘यह जान लेना चाहिए कि यदि ऐसी स्थिति आती है, तो उसे भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News