आजादी दिवस पर पाकिस्तान का ऐलान; नई आर्मी रॉकेट फोर्स का करेगा गठन, आप्रशेन सिंदूर पर किया गलत दावा(Video)
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 04:28 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान ने उन्नत तकनीक से लैस एक नए बल ‘आर्मी रॉकेट फोर्स' के गठन की घोषणा की है, जो देश की लड़ाकू क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए “बेहद महत्वपूर्ण” साबित होगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार देर रात 79वें स्वतंत्रता दिवस और भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड के गठन की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “यह देश की सैन्य प्रतिक्रिया क्षमता को विस्तार देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” हालांकि, उन्होंने नए बल या उसकी जिम्मेदारियों के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।
After facing losses in May after conflict with India, Pakistan announces establishment of Rocket Force Command (ARFC).
— Sidhant Sibal (@sidhant) August 14, 2025
Development to add instability in the region, especially after Islamabad's support to cross border terrorism.pic.twitter.com/7vgBIIq2Ui
पाकिस्तान का नया बल स्पष्ट रूप से उसके सदाबहार सहयोगी चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स से प्रेरित है, जो परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह की बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक, क्रूज मिसाइलों के शस्त्रागार को नियंत्रित करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मई में पाकिस्तान और भारत के बीच हुए सैन्य टकराव में पाकिस्तान की “बड़ी जीत” हुई। उन्होंने दावा किया कि “सिर्फ चार दिन में ही भारत का अहंकार चकनाचूर हो गया...। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने "भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम” के लिए हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार किया जाना चाहिए।