अमरनाथ यात्रियों का छलका दर्द, बोले-अफसोस रहेगा कि दर्शन नहीं कर सके

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान और उसकी सेना की ओर से शह प्राप्त आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रा में बाधा डालने के प्रयासों को विफल करने का दावा करते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों से घाटी की अपनी यात्रा में कटौती करने तथा तुरंत वापस जाने को कहा। इसी बीच यात्रा को लेकर जारी आदेश के बाद से श्रद्धालुओं में निराशा का माहौल है। बातचीत के दौरान उनका दर्द छलक उठा।  

PunjabKesari

यात्रियों का कहना है कि अचानक से जारी आदेश के बाद अब उन्हें बिना दर्शन किए लौटना पड़ रहा है।  अब क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा। वहीं एक यात्री ने कहा कि पहली बार यात्रा पर जाना था। एक अगस्त का पंजीकरण था, घर से निकलने के बाद पता चला कि चार तक यात्रा स्थगित है। अब यहां पर माहौल ही अलग है। यह मौजूद हर शख्स सुरक्षा की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि अफसोस रहेगा कि दर्शन नहीं कर सके। श्रद्धालुओं ने कहा कि अगर हमें जाने दिए जाए, तो हम दर्शन करने जरूर जाएंगे। 

PunjabKesari

वहीं यात्रा मार्ग से हथियार और विस्फोटक बरामद होने की सूचना देते हुए सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल तीर्थयात्रियों पर हमले के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और 15 अगस्त को संपन्न होगी। सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब बीते कुछ दिन में सुरक्षा बलों की छापेमारी में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। कोर कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान और उसकी सेना कश्मीर घाटी में शांति बाधित करने की पूरी कोशिश में है। 

PunjabKesari


ढिल्लों ने जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह के साथ यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, बीते तीन से चार दिन में, हमें स्पष्ट और पुष्ट खुफिया जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तान के आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना यहां जारी श्री अमरनाथजी यात्रा को निशाना बनाने का प्रयास कर रही है।जम्मू कश्मीर फिलहाल राज्यपाल शासन के अधीन है। ढिल्लों ने कहा कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले बालटाल और पहलगाम मार्गों पर छानबीन की और बीते तीन दिन से जारी अभियान में हथियार, गोलियां और विस्फोटक सामग्री जब्त की। उन्होंने कहा, हमें छानबीन में कुछ बड़ी सफलताएं मिलीं। कुछ आईईडी बरामद हुए जिन्हें निष्क्रिय किया गया है। 

छानबीन में एक अमेरिकी एम 24 राइफल के अलावा जवानों को निशाना बनाने वाली बारूदी सुरंग मिली है जिस पर पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री का ठप्पा लगा है, जो स्पष्ट रूप से बताता है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद में शामिल है। अधिकारी ने कहा, च्च्मैं यहां आपको सुरक्षा बलों की तरफ से आश्वस्त कर सकता हूं कि ऐसा कुछ नहीं होने दिया जाएगा। पाकिस्तान और इसकी सेना के मंसूबों को हर कीमत पर नाकाम किया जाएगा। कोई कश्मीर की शांति बाधित नहीं कर सकता। यह हमारा कश्मीर की जनता और राष्ट्र के हर व्यक्ति से वादा है। राज्यपाल प्रशासन ने सुरक्षा परामर्श जारी करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्री और पर्यटक घाटी में अपनी यात्रा में कटौती करें तथा जल्द से जल्द वापस लौटें। इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि यह परामर्श घाटी में घबराहट पैदा करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News