सियोल में मोदी विराधी नारे लगा रहे पाकिस्‍तानियों से भिड़ गईंं शा‍जिया इल्‍मी ( Video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 10:23 AM (IST)

सिओलः जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद बौखलाया पाकिस्‍तान दुनिया के सामने चीख-चीख कर साबित करना चाहता है कि कश्मीर उसका है और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं। लेकिन इतना सब करने के बाद भी पाकिस्‍तान को चीन के अलावा किसी और देश का साथ नहीं मिला। यही वजह है कि वह इस मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्‍तान के लिए यह जीवन मरण का प्रश्‍न है यही कारण है कि दुनिया के कई देशों में पाकिस्‍तान के लोग प्रायोजित रूप से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

PunjabKesari

दक्षिण कोरिया के सिओल में भी ऐसा ही दृश्य सामने आया, लेकिन यहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारत जिंदाबाद के नारे लगाए ज्ञात हो कि सिओल में कुछ पाकिस्‍तानी समर्थक एक कार्यक्रम में भारत के विरोधी में प्रदर्शन कर रहे थे व मोदी के खिलाफ नारेबाजीकर रहे थे। तभी वहां से भाजपा नेता शाजिया इल्‍मी और RSS कार्यकर्ता वहां से गुजर रहे थे। शाजिया को भारत विरोधी और पीएम मोदी विरोधी नारे ठीक नहीं लगे,, इसलिए उन्‍होंने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।

PunjabKesari

 

 

इसके बाद वह खुद पाकिस्‍तान के समर्थकों से भिड़ गईं और भारत जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं। उनका Video वायरल हो रहा है और लोग उनकी देशभक्ति, साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि कश्‍मीर मुद्दे को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की मदद पाकिस्‍तान ने उठाने की कोशि‍श की, जिसमें उसे कोई सफलता नहीं मिली। उसे चीन का साथ इसलिए मिला हुआ है क्‍योंकि उसके पाकिस्‍तान विशेष कर गुलाम कश्‍मीर में आर्थिक हित हैं, जबकि खुद हांगकांग में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और जिसे रोक पाने में वह असफल साबित हुआ है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News