इमरान के बयान पर बोले आर्मी चीफ, 26/11 हमले में PAK की भूमिका थी पूरी दुनिया जानती है

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों की भूमिका को जानता है और भारत इस बारे में किसी और का बयान नहीं चाहता है। सेना प्रमुख का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर आया जिसमें उन्होंने कहा है कि 2008 का मुंबई हमला आतंकवाद का कृत्य था और इस मामले को हल करना पाकिस्तान के हित में है।
PunjabKesari
मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में खान के बयान को हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों की संलिप्तता की परोक्ष स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा रहा है। खान के कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर जनरल रावत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जानता है कि किसने इसे किया लेकिन इसके बगैर भी हम जानते हैं किसने इसे किया।
PunjabKesari
सेना प्रमुख ने हालांकि कहा कि 26 नवंबर के हमले के बारे में पाकिस्तान का स्वीकार करना अच्छा है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि किसने इसे किया। मैं नहीं मानता कि हमें किसी से भी और बयान की जरूरत है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News