योगी के सीएम बनने की खबर से PAK मीडिया में भी 'भूचाल'

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्लीः योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश में सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण की। योगी की ताकत बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान भी सकते में आ गया है। योगी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की पाकिस्तान मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। जहां भारतीय अखबारों में योगी की खबर प्रमुखता के साथ लगी वहीं पाकिस्तानी अखबारों ने इस खबर को काफी अहमियत देते हुए छापा है और योगी को 'कट्टरपंथी हिंदू' और 'मुस्लिम विरोधी' करार दिया। पाकिस्तान के चर्चित अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट पर योगी को सीएम बनाने की खबर को प्रमुखता से रखा है।
PunjabKesari
डॉन ने लिखा, 'हिंदू कट्टरपंथी' को भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया है। डॉन ने लिखा कि योगी अपने कट्टर हिंदू विचारों और मुस्लिम विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं। योगी अपने समर्थकों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ तीखे बयानों के लिए लोकप्रिय हैं। बकौल डॉन चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने हिंदुओं के साथ अन्याय का मुद्दा उठाया। वह बलात धर्म परिवर्तन, घर वापसी जैसे विवादित मुद्दों के लिए जाने जाते हैं। डॉन की इस खबर पर 200 से अधिक कमेंट आए हैं। बता दें कि योगी ने काफी विवादित बयान दिए और उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी काफी कड़ा रुख अपनाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News