सनसनीखेज खुलासा: पाक आर्मी के जनरल का ओसामा बिन लादेन से रिश्ता! पिता पर UN ने लगाया था बैन, जानिए वजह
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी टेलीविजन और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में एक चेहरा खूब चर्चा में रहा वो थे पाकिस्तान आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी जो इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक हैं। अब उनके बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित और घोषित कुख्यात आतंकवादी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के बेटे हैं। सुल्तान बशीरुद्दीन का संबंध ओसामा बिन लादेन जैसे खूंखार आतंकी और उसके संगठन अलकायदा से भी रहा है।
अमेरिका में 2001 में हुए भयावह आतंकी हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी के पिता बशीरुद्दीन महमूद को आतंकवादी घोषित करते हुए उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे। उस पर आरोप था कि वह ओसामा बिन लादेन और तालिबान से गहरे तौर पर मिला हुआ था। आइए जानते हैं इस 'आतंक के आका' बशीरुद्दीन महमूद के काले कारनामों के बारे में...
अलकायदा और तालिबान के लिए करता था फंडिंग और हथियार जुटाता था
बशीरुद्दीन महमूद पेशे से एक परमाणु वैज्ञानिक था लेकिन उसका असली चेहरा आतंकवाद से जुड़ा हुआ था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार बशीरुद्दीन महमूद अलकायदा और तालिबान के साथ मिलकर काम करता था। ओसामा बिन लादेन और तालिबान के नाम पर आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने, हथियार खरीदने और हमलों की साजिश रचने में उसकी सक्रिय भूमिका थी। इसी वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसे प्रतिबंधित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Good News: लाड़ली बहना की अगली किस्त इस दिन होगी जारी, ऐसे मिनटों में चेक करें अपना स्टेटस
अलकायदा को सिखाने वाला था परमाणु बम बनाने का तरीका
संयुक्त राष्ट्र की अलकायदा प्रतिबंध समिति की एक रिपोर्ट में तो और भी सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद ने ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन तालिबान को रासायनिक, जैविक और परमाणु हथियारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अफगानिस्तान के अपने दौरों के दौरान उसने लादेन और अलकायदा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। साल 2001 में उसने तत्कालीन तालिबान प्रमुख मुल्ला उमर से भी मुलाकात की थी जिसके दौरान उसने इन खतरनाक हथियारों से जुड़ी गुप्त जानकारी साझा की थी। पाकिस्तान में अपनी गिरफ्तारी के बाद बशीरुद्दीन महमूद ने खुद अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन से मुलाकात करने की बात कबूल की थी।
यह चौंकाने वाला खुलासा ऐसे समय में सामने आया है जब लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक प्रमुख सैन्य अधिकारी के तौर पर उभरे थे। अब उनके पिता का आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद पाकिस्तान की सेना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में खलबली मच गई है। इस खुलासे से पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर कथित नीति पर भी सवाल उठने लगे हैं।