"क्या मज़ाक है!" पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने PM शहबाज को तोहफे में दी ऐसी तस्वीर, पूरी दुनिया में हो रही थू-थू
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 05:26 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने मज़ाक का विषय बन गया है। इस बार सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की खूब आलोचना हो रही है। वजह है एक फ्रेम की हुई तस्वीर, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को एक खास डिनर के दौरान तोहफे में दी।इस तस्वीर को पाकिस्तान के भारत पर कथित सैन्य ऑपरेशन "बुनियान-उन-मरसोस" की कामयाबी के प्रतीक के रूप में पेश किया गया। लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत पहचान लिया कि यह तस्वीर असल में चीन की चार साल पुरानी मिलिट्री ड्रिल से ली गई है, जो इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है।
एक यूज़र ने X पर लिखा, "पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को एक पुरानी चीनी फोटो गिफ्ट में दी, जिसे भारत पर हमले की तस्वीर बताया गया। न सिर्फ झूठा ऑपरेशन, बल्कि झूठी तस्वीर भी!" दूसरे यूज़र ने लिखा, "इनके पास खुद की असली तस्वीर तक नहीं है!" इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लिखा गया, "शहबाज़ शरीफ को असीम मुनीर ने जो फोटो दी, वह असल में चीन के रॉकेट लॉन्चर की गूगल इमेज है।"आमतौर पर फील्ड मार्शल का दर्जा उन जनरलों को मिलता है, जिन्होंने युद्ध में निर्णायक जीत दिलाई हो। लेकिन "ऑपरेशन सिंदूर" के नाम से जिस कार्रवाई का पाकिस्तान दावा कर रहा है, उसमें भारत ने ही पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला कर उसके ड्रोन और मिसाइल नष्ट किए थे।
Pakistani PM gifted Asim Munir a photoshopped image of a 2019 Chinese military drill claiming it to be 'OP Bunyan Al Marsus'.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2025
- Some next level comedy happens in Pakistan. 🤣 pic.twitter.com/GYPXVutOeE
इस्लामाबाद में हुए इस डिनर में राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी, पीएम शहबाज़ शरीफ, विदेश मंत्री इशाक डार, और सेनाध्यक्ष असीम मुनीर सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम को पाकिस्तान की सेना की बहादुरी और "जनता की अडिग भावना" के सम्मान में आयोजित किया गया था, लेकिन चीनी तस्वीर का सच सामने आने के बाद यह आयोजन लोगों की हंसी का कारण बन गया।इस वायरल फोटो पर पाकिस्तान सरकार या सेना की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया या सफाई नहीं दी गई है। झूठे दावों के सहारे देशभक्ति की भावना जगाने की कोशिश, अब पाकिस्तान के लिए उलटी पड़ती दिख रही है। सेना प्रमुख के इस 'तस्वीर-गिफ्ट' ने उनके प्रचार अभियान की पोल खोल दी है।