कॉन्सर्ट में मीडिया कर्मी  को पैंट में करना पड़ा पेशाब, फोटो शेयर करते लिखा-पैसे भी दिए और...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 06:01 PM (IST)

International Desk: हाल ही आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। मुंबई में हुए ब्रायन एडम्स  के इस शो के दौरान मीडिया पेशेवर शेल्डन अरांजो  को वाशरूम की कमी के कारण अपमानजनक स्थिति  का सामना करना पड़ा।  घटना 13 दिसंबर को हुई, जिसे जोमैटो लाइव  द्वारा आयोजित किया गया था।  शेल्डन अरांजो, जो डायबिटीज के मरीज हैं, ने बताया कि 1,000 से ज्यादा लोगों  के लिए केवल तीन वाशरूम थे। लंबे समय तक कतार में खड़े रहने के बावजूद, वह समय पर वाशरूम नहीं पहुंच पाए और मजबूरी में उन्हें अपनी पैंट में पेशाब  करना पड़ा।  

PunjabKesari

अपनी गंदी पैंट की तस्वीर शेयर करते हुए शेल्डन ने कहा,  "मैंने ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में पेशाब करने (अपनी पैंट में) के लिए पैसे खर्च किए।" उन्होंने आयोजकों की कड़ी निंदा की और कहा कि यह स्थिति  लापरवाह प्रबंधन  का नतीजा है। शेल्डन ने  जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल और कॉन्सर्ट आयोजकों की आलोचना करते हुए कहा,  “मैं डायबिटिक हूं, मुझे पेशाब की समस्या है। लेकिन आयोजकों को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने इतने बड़े आयोजन में सिर्फ तीन वाशरूम उपलब्ध कराए।” उन्होंने बताया कि वह लंबे समय तक कतार में इंतजार करते रहे लेकिन उनकी स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वह और इंतजार नहीं कर पाए।  
 

PunjabKesari


शेल्डन ने अपने पोस्ट में आयोजकों से  बेहतर मैनेजमेंट  की मांग की और कहा कि भविष्य के कार्यक्रमों में दर्शकों की *बुनियादी जरूरतों  को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजकों का यह दायित्व है कि वे *पर्याप्त वाशरूम जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करें।  शेल्डन की यह पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आयोजकों की  कड़ी आलोचना  हुई। कई यूजर्स ने कहा कि आयोजकों ने  लाभ  को प्राथमिकता दी और दर्शकों की *सुविधाओं की अनदेखी* की। लोगों ने मांग की कि भविष्य में ऐसे बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम  बनाए जाएं ताकि किसी को इस तरह की शर्मनाक और तकलीफदेह स्थिति  का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News