"राधा" शब्द लिखकर बना दिया राधा-कृष्ण का चित्र, इस अनोखे टैलेंट के योगी आदित्यनाथ भी हुए मुरीद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 04:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: झांसी की रहने वाली प्रीति अग्रवाल ने भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित प्रसिद्ध भजन "राधे-राधे जपो, चले आएंगे बिहारी" को एक अनोखे तरीके से पेश किया है। उन्होंने राधे-राधे शब्द का जप करने के बजाय, इसे लिखकर राधा-कृष्ण का एक आकर्षक चित्र बनाया है। प्रीति ने केवल "राधा" शब्द को लिखकर इस चित्र को रचा, जो देखने वालों के लिए अद्भुत और मनमोहक है। इस चित्र की प्रशंसा हर कोई कर रहा है।
प्रीति ने एक न्यूज़ कंपनी को बताया कि वह बचपन से ही मथुरा वृंदावन जाती थीं। उन्होंने 1 महीने के अंदर 1 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा बार राधा- राधा लिखा। उन्होंने बताया कि वे एक हाउस वाइफ हैं और जब भी उन्हें समय मिलता है वे इस काम में जुट जाती हैं।
भगवान के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने यह तस्वीर तैयार किया है। दिन में से वो इस काम के लिए 3 से 4 घंटे निकालती हैं। प्रीति ने इस तस्वीर को हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को उपहार में दिया है। इससे पहले भी प्रीति अग्रवाल चावल के दानों पर पूरा सुंदरकांड लिख चुकी हैं। उनके इस अनोखे टैलेंट की तारीफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं।