पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पलटवार शुरू, 14 दुर्दांत आतंकियों की हिटलिस्ट जारी – सफाया तय!
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रीनगर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को गम और गुस्से से भर दिया है। 27 मासूम लोगों की जान लेने वाले इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंक की जड़ें अब भी पाकिस्तान की सरज़मीं में गहराई से फैली हुई हैं। इस हमले में किसी का घर उजड़ गया तो किसी मां ने अपनी संतान खो दी। अब भारत सरकार ने इस क्रूर वारदात का जवाब देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
भारत की कार्रवाई तेज – तीन बड़े फैसले
पहलगाम हमले के बाद भारत ने न केवल कड़े शब्दों में इसकी निंदा की, बल्कि तीन अहम कदम उठाकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया:
-
सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार
-
पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द
-
अटारी बॉर्डर बंद, जिससे द्विपक्षीय व्यापार ठप हो गया
भारत की "हिट लिस्ट" में ये 14 आतंकी
अब भारत ने हमले के पीछे सक्रिय आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा एजेंसियों ने उन 14 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची जारी की है, जो भारत के रडार पर हैं। इन आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से है। इन पर हमलों की प्लानिंग, फंडिंग और ऑपरेशन को अंजाम देने का आरोप है।
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी:
-
आसिफ अहमद शेख (अवंतीपोरा)
-
अमीर नजीर वानी (पुलवामा)
-
यावर अहमद भट्ट (पुलवामा)
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी:
-
आसिफ अहमद खांडे (शोपियां)
-
जुबैर अहमद वानी (अनंतनाग, ऑपरेशन कमांडर)
-
हारून रशीद गनी
लश्कर-ए-तैयबा और TRF से जुड़े आतंकी:
-
आदिल रहमान डेंटो (सोपोर)
-
एहसान अहमद शेख (पुलवामा)
-
हारिस नजीर (पुलवामा हमले का आरोपी)
-
नासिर अहमद वानी (शोपियां)
-
शाहिद अहमद कुटे (TRF कमांडर, शोपियां)
-
आमिर अहमद डार (TRF)
-
अदनान सफी दार (TRF)
-
जाकिर अहमद गनी
NIA ने संभाला मोर्चा
गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की कमान संभाल ली है। एजेंसी का फोकस इन 14 आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ना, उनके ठिकानों का पता लगाना और उन्हें निष्क्रिय करना है।