पहलगाम के बाद अब पाकिस्तान की मिसाइल धमकी, भारत बोला – हम हर हाल में तैयार! क्या छिड़ेगा एक और युद्ध?
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में उबाल है और इस गुस्से की आंच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक भी पहुंच रही है। भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट पर है। बुधवार की रात तो पाकिस्तान की वायुसेना इस आशंका से कांपती रही कि कहीं भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एयरस्ट्राइक न कर दे क्योंकि पीओके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के लॉन्च पैड मौजूद हैं जहां से भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच, आज पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है।
मिसाइल परीक्षण का 'दिखावा'
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने 24 और 25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट के पास सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। देश के रक्षा सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। संबंधित भारतीय एजेंसियां इस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रख रही हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान यह कदम अपनी रक्षा तैयारियों का प्रदर्शन करने और भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए उठा रहा है।
यह भी पढ़ें: बैंड बाजा बारात: मंडप में सजी दुल्हन के हाथ लगी ऐसी चीज, दूल्हा फुर्र, फिर हुआ कुछ यूं, सब रह गए हैरान!
भारत का 'डिजिटल प्रहार'
जमीन पर संभावित कार्रवाई के साथ-साथ भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल हमला भी बोला है। भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को देश में बैन कर दिया है। अब भारत में इस अकाउंट को नहीं देखा जा सकेगा। यह कदम पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और आतंकी गतिविधियों के समर्थन के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
वहीं रक्षा सूत्रों के अनुसार भारतीय एजेंसियां पाकिस्तान के इस मिसाइल परीक्षण पर कड़ी नजर रख रही हैं। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारत भी पूरी तरह से सतर्क है। यह घटनाक्रम दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहले से मौजूद अविश्वास और शत्रुता को और बढ़ा सकता है। पहलगाम हमले के बाद भारत का यह दोहरा रुख - सैन्य स्तर पर सतर्कता और डिजिटल स्तर पर कार्रवाई - पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा है। अब देखना यह है कि पाकिस्तान इस दबाव का क्या जवाब देता है और क्षेत्र में आगे क्या हालात बनते हैं।