Pahalgam Attack का चौंकाने वाला सच! बच्ची की रील में कैद हुए आतंकी, हमले से पहले कर रहे थे रेकी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले जिसमें 27 बेगुनाह पर्यटकों की जान चली गई थी की जांच में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। इस हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है और अब इसकी तहकीकात में एक ऐसा मोड़ आया है जो सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका गया है।
दरअसल पुणे के रहने वाले एक पर्यटक श्रीजीत रमेशन अपनी बेटी के साथ कश्मीर की खूबसूरत बैसरन वैली घूमने गए थे। वहां उनकी बेटी ने एक गाने पर एक रील वीडियो बनाया था। इस रील के बैकग्राउंड में दो संदिग्ध युवक कैमरे में कैद हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि ये वीडियो हमले से ठीक चार दिन पहले का है। इससे साफ जाहिर होता है कि आतंकवादी पहले से ही इस इलाके की टोह ले रहे थे और हमले की पूरी तैयारी में जुटे हुए थे।
रील बनी सबसे बड़ा सबूत
श्रीजीत को जैसे ही अपने वीडियो में उन संदिग्ध युवकों की हरकतें दिखीं जिनकी तस्वीरें बाद में आतंकवादियों के स्केच के तौर पर जारी की गईं उन्होंने बिना देर किए सारे वीडियो और फोटो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिए। अब ये रील्स जांच एजेंसियों के लिए आतंकियों की मूवमेंट और उनकी पहचान को लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकती हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को मिली नई राह
कश्मीर की वादियों में मस्ती कर रही एक बच्ची की बनाई गई ये साधारण सी रील अब देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक अहम कड़ी बन गई है। इस कैमरे की नजर अब आतंकवादियों तक पहुंचने का रास्ता खोल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए सबूत की मदद से जल्द ही आतंकवादियों का पता लगा लिया जाएगा और उन मासूम लोगों को इंसाफ मिलेगा जिन्होंने इस भयानक आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई।