पहलगाम हमलाः राहुल गांधी ने अमेरिका दौरा बीच में रद्द किया, कार्य समिति की बैठक में होंगे शामिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 12:08 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है और वह बृहस्पतिवार सुबह होने वाली कार्य समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी बीते सप्ताहांत अमेरिका पहुंचे थे। उनके ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान और कुछ अन्य कार्यक्रम थे। 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा रद्द कर दी है और कल पूर्वाह्न 10:30 बजे नई दिल्ली में सीडब्ल्यूसी बैठक में शामिल होंगे।" कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए बृहस्पतिवार को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है। 

पहलगाम आतंकी हमला: देशभर में शोक के बीच निकाले गये कैंडल मार्च और लोगों ने किया प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद देशभर में सभी वर्गों के लोगों ने बुधवार को जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला और विरोध-प्रदर्शन कर पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने जंतर-मंतर पर मोमबत्ती जलाकर हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि की। पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुए सबसे घातक आतंकी हमले की निंदा की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News