घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली : IMD ने ऑरेंज से रेड अलर्ट किया जारी, 128 फ्लाइट्स रद्द
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 11:24 PM (IST)
नेशनल डेस्कः दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने कोहरे के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कोहरे को लेकर जारी चेतावनी को ऑरेंज अलर्ट से बढ़ाकर रेड अलर्ट कर दिया है। यह रेड अलर्ट मंगलवार दोपहर तक लागू रहेगा।
IMD के मुताबिक, दिल्ली में दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा है। सुबह के समय कई इलाकों में विजिबिलिटी कुछ मीटर तक सिमट गई।
हवाई सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देखने को मिला। खराब मौसम के चलते अब तक 128 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई फ्लाइट्स में देरी भी हुई है। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके।
सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित
कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कई जगहों पर एक्सीडेंट का खतरा बढ़ गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे धीमी गति, फॉग लाइट्स और हॉर्न का सही इस्तेमाल करें। वहीं, कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
